नरसिंहपुर, 04 दिसम्बर 2018. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभय वर्मा ने विधानसभा निर्वाचन- 2018 की मतगणना की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मतगणना के लिए जिन अधिकारी- कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, उनके आदेश तामील हो जायें। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण 7 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे से शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नरसिंहपुर में रखा गया है। मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक का प्रशिक्षण प्रात: 10 बजे से और माईक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण दोपहर दो बजे से होगा।
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर अभय वर्मा सोमवार को टीएल बैठक ले रहे थे। कलेक्टर ने विधानसभा चुनाव 2018 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों- कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर टीम भावना से मेहनत से कार्य सम्पन्न कराया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे समीर लकरा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, एसडीएम महेश कुमार बमनहा, डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा बौद्ध और संबंधित विभागों के विभाग प्रमुख मौजूद थे।
